Bhilai Crime News: बहन के साथ इस हाल में मिला युवक, भाई ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर दिवाली पर कर दिया ये बड़ा कांड
Bhilai Crime News: बहन के साथ इस हाल में मिला युवक, भाई ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर दिवाली पर कर दिया ये बड़ा कांड
Bhilai Crime News/Image Source: IBC24
- भिलाई में दीपावली के बीच मातम,
- भिलाई में 7 दिन में 7 हत्याएँ,
- प्रेमप्रसंग में युवक की चाकू गोदकर हत्या,
भिलाई: Bhilai Crime News: दीपावली के पांच दिवसीय दीप उत्सव ने कई जगह खुशियों की जगह मातम का माहौल बना दिया। जिले में महज 7 दिनों के भीतर 7 हत्याओं ने सनसनी फैला दी है। ताज़ा मामला आज तड़के पाटन क्षेत्र के खर्रा गांव का है जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवती के भाई और उसके दोस्तों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी।
यह पूरा मामला रानीतरई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार रेंगाकठेरा गांव का रहने वाला युवक खूबीराम साहू मातर का कार्यक्रम देखने खर्रा गांव गया था। वहीं की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया और दोनों गांव में साथ घूम रहे थे। इसी दौरान युवती के भाई के दोस्तों ने दोनों को साथ देखा और जाकर भाई को सूचना दी। यह बात भाई को नागवार गुज़री। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम की हत्या की साजिश रच डाली।
Bhilai Crime News: आरोपियों ने खूबीराम को ढूंढ निकाला जो कार्यक्रम स्थल के पास ही मिल गया। वे उसे वहां से थोड़ी दूरी पर ले गए और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही रानीतरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह होते-होते आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं दो अन्य संदिग्धों से और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Facebook



