Bhilai Crime News: जुए की महफिल में पुलिस का छापा! फार्महाउस से 15 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की रकम जब्त

जुए की महफिल में पुलिस का छापा...Bhilai Crime News: Police raid on gambling party! 15 gamblers arrested from farmhouse, money worth

Modified Date: May 5, 2025 / 02:46 pm IST
Published Date: May 5, 2025 2:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमलेश्वर में फार्महाउस पर जुए की महफिल,
  • जुए की महफिल में पुलिस का छापा,
  • पुलिस ने 15 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार,

भिलाई: Bhilai Crime News: दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा स्थित एक फार्महाउस में चल रही जुए की महफिल पर अमलेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमलेश्वर निवासी मोरध्वज साहू फार्महाउस में अपने साथियों के साथ जुए का अड्डा चला रहा है।

Read More : Bijapur Naxal Operation Update: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ तेज़! कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, STF के दो जवान घायल

Bhilai Crime News: सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने अपनी टीम के साथ फार्महाउस पर छापेमारी की। फार्महाउस की घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर दबोच लिया गया। पकड़े गए लोगों में अधिकांश रायपुर निवासी हैं जो अमलेश्वर क्षेत्र में आकर जुआ खेल रहे थे। छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹1,24,000 की नगदी जब्त की है जो जुए में लगाए जा रहे थे।

 ⁠

Read More : Bride Dies Before Wedding: डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी! डांस करते-करते अचानक गिरी… और फिर जो हुआ, उसने सबको झकझोर दिया

Bhilai Crime News: सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और जांच आगे भी जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस जुए के अड्डे से किसी बड़े नेटवर्क का जुड़ाव है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।