Bhilai Sex Racket: बाहर स्पा सेंटर का पोस्टर.. अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो जगहों पर दी दबिश, 5 लड़कियों समेत 9 लोग हिरासत में
Bhilai Sex Racket: बाहर स्पा सेंटर का पोस्टर.. अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो जगहों पर दी दबिश, 5 लड़कियों समेत 9 लोग हिरासत में
Bhilai Sex Racket/Image Source: IBC24
भिलाई: Bhilai Sex Racket: भिलाई में एक बार फिर पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में रेड मारी है। जुंवानी स्थित चौहान बिजनेस पार्क की तीसरी मंजिल पर संचालित लॉरेंज और लीवेलनेस में कई दिनों से देह व्यापार की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने पूरी योजना के तहत कार्रवाई की। पहले एक पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा गया और उसके सिग्नल मिलने पर एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर, दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम और स्मृतिनगर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई लेकिन किसी को बाहर जाने नहीं दिया गया।
दोनों स्पा सेंटरों से 5 लड़कियों और 4 ग्राहकों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा, स्पा सेंटर के मैनेजर और अन्य वर्कर्स को भी स्मृतिनगर चौकी लेकर जाया गया। यह कार्रवाई जुंवानी के सुपेला थाना क्षेत्र में हुई, जहां कई स्पा सेंटर हैं और पुलिस द्वारा कार्रवाई के बावजूद यहां देह व्यापार लगातार चलता रहा है। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों में लगातार जिस्मफिरोशी के धंधे की खबरें मिल रही थीं। इस पर पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने यह रेड मारी।
Bhilai Sex Racket: उन्होंने कहा कि लॉरेंज स्पा सेंटर से 3 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और 1 वर्कर, जबकि लीवेलनेस से 2 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और अन्य लेडी वर्कर्स को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर में मिली लड़कियों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पीड़िता मानकर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर या किसी सुरक्षित सखी सेंटर में भेजा जाएगा।

Facebook



