Maa Jagdamba Mandir Bhilai: इस मंदिर में पंचमी में की जाती है माता की गोदभराई, विदेशों से भी मनोकामना पूर्ति के लिए पहुंचते हैं भक्त
Maa Jagdamba Mandir Bhilai: इस मंदिर में पंचमी में की जाती है माता की गोदभराई, विदेशों से भी मनोकामना पूर्ति के लिए पहुंचते हैं भक्त
Maa Jagdamba Mandir Bhilai
भिलाई।Maa Jagdamba Mandir Bhilai: चैत्र नवरात्रि में देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सेक्टर छह स्थित मां जगदंबा मंदिर में इस वर्ष 1251 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए है। खास बात यह है कि इस मंदिर में केवल दुर्ग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश देश और विदेश में बसे देवी भक्तों की आस्था है। यहां अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने यहां ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए हैं। सेक्टर 6 के पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के अंदर स्थित मां जगदम्बा मंदिर में डोंगरगढ़ वाली माता बम्लेश्वरी की प्रतिमा स्थापित है।
Maa Jagdamba Mandir Bhilai: इस मंदिर की स्थापना जोनजाड़कर परिवार ने की है। वह परिवार ही इस मंदिर की सेवा कर रहा है। सदस्यों का कहना है कि परिवार के यादवराव जोनजाड़कर को सपने में मां बम्लेश्वरी ने अपने यहां होने का इशारा किया था जिसके बाद यहां मंदिर स्थापित किया गया। इस मंदिर में खासकर पंचमी के दिन माता की गोदभराई करने भक्तों की कतार लगी रहती है और जो भक्त डोंगरगढ़ तक नहीं जा पाते, वे यहां माता के दर्शन करने आते हैं।

Facebook



