SAIL Foundation Day : रन ऑफ सेल में हजारों भिलाईयन्स ने लगाई दौड़, बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दिखा उत्साह

रन ऑफ सेल में हजारों भिलाईयन्स ने लगाई दौड़, बच्चों से लेकर...SAIL Foundation Day: Thousands of Indians ran in the Run of SAIL, enthusiasm....

SAIL Foundation Day : रन ऑफ सेल में हजारों भिलाईयन्स ने लगाई दौड़, बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दिखा उत्साह

SAIL Foundation Day: Image Source-IBC24

Modified Date: January 24, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: January 24, 2025 1:07 pm IST

भिलाई : SAIL Foundation Day भिलाई में स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के स्थापना दिवस के मौके पर जयंती स्टेडियम में ‘रन ऑफ सेल’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भिलाई के हजारों निवासियों ने भाग लिया, जिसमें 2,000 से ज्यादा धावक शामिल थे। इस आयोजन में बच्चों से लेकर 75 साल तक के बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Read More: CG Hamar clinic : हमर क्लीनिक में साबित हो रहे शो-पीस, डॉक्टर न होने से लटका ताला, कैसे होगा इलाज?

SAIL Foundation Day इस दौड़ की शुरुआत बीएसपी के ईडी अंजनी कुमार ने सभी कैटेगिरी के धावकों को झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर डीजीएम, जीएम सहित ईडी ने भी दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया ने जहां अपने उत्पादन के जरिए विश्व स्तर पर एक मानक स्थापित किया है, वहीं कोविड के दौरान देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करके देश की सेवा भी की है। सभी ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि वे एसएआईएल का हिस्सा हैं।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।