Durg News: 19 सितंबर को दुर्ग में VVIP मूवमेंट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट डायवर्शन की एडवायजरी

कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट अधिक रहने के कारण ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने आम जनता की सुविधा और सुचारू यातायात संचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष रूट डायवर्शन प्लान लागू किया है।

Durg News: 19 सितंबर को दुर्ग में VVIP मूवमेंट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट डायवर्शन की एडवायजरी

Durg News

Modified Date: September 17, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: September 17, 2025 9:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छोटे वाहनों के लिए रूट व्यवस्था
  • बसों के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था
  • ट्रैफिक पुलिस की नागरिकों से अपील

दुर्ग: Durg News, 19 सितंबर 2025 को दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का सम्मेलन आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट अधिक रहने के कारण ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने आम जनता की सुविधा और सुचारू यातायात संचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष रूट डायवर्शन प्लान लागू किया है।

छोटे वाहनों के लिए रूट व्यवस्था

ग्रीन चौक दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले वाहन अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, गंजपारा, पुलगांव चौक, राजेन्द्र पार्क – चर्च गेट, चौपाटी टर्निंग, उतई तिराहा, जेल रोड, महाराजा चौक होते हुए पुलगांव तक जा सकेंगे। वहीं सेक्टर की ओर से आने वाले वाहन जो ठगड़ा बंध पुल से आएंगे, वे जेल तिराहा, समृद्धि मार्केट, साईं द्वार होते हुए राजेन्द्र पार्क से दुर्ग शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

इसके अलावा Y शेप ब्रिज दुर्ग से पुलगांव जाने वाले वाहन Y शेप ब्रिज, मालवीय नगर, राजेन्द्र प्रसाद चौक, चर्च चौपाटी टर्न, साईं द्वार, कासिरिडीह, जेल तिराहा, महाराजा चौक, पद्मनाभपुर मार्ग से होकर पुलगांव पहुंचेंगे।

 ⁠

बसों के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था

रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा, गंडई, सलहेवारा, रेंगाखार जाने वाली बसें धमधा ओवरब्रिज (रेक प्वाइंट) मालधक्का में पार्किंग करेंगी। वहां से ग्रीन चौक दुर्ग आकर सवारी लेकर आगे बढ़ेंगी। वहीं राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, अर्जुंदा जाने वाली बसें पुलिस लाइन दुर्ग – गंजपारा में पार्किंग करेंगी और जीवन प्लाज़ा के सामने से सवारी लेकर गंतव्य की ओर रवाना होंगी। साथ ही पाटन, रानीतराई, धमतरी जाने वाली बसें महिला समृद्धि बाज़ार (सिविल लाइन दुर्ग) के सामने पार्किंग करेंगी और वहीं से सवारी लेकर आगे प्रस्थान करेंगी।

ट्रैफिक पुलिस की नागरिकों से अपील

सम्मेलन के दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित डायवर्शन मार्गों एवं बस पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सम्मान करें और धैर्यपूर्वक यात्रा करें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से ही यातायात व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनाई जा सकेगी।

इन्हे भी पढ़ें :

Agra News: बहन का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाने वाले भाई के साथ हुआ भयंकर कांड! घर वाले भी नहीं पाए पहचान

ऊर्जा बदलाव देश की समग्र विकास रणनीति का अभिन्न हिस्सा होः सुमन बेरी

आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे की हड़ताल की चेतावनी दी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com