Bhanupratappur News: लाइब्रेरी की मरम्मत को लेकर आपस में भिड़े इंजीनियर और ठेकेदार, दोनों के बीच हुई जमकर बहस, अब वीडियो हुआ वायरल
Bhanupratappur News: लाइब्रेरी की मरम्मत को लेकर आपस में भिड़े इंजीनियर और ठेकेदार, दोनों के बीच हुई जमकर बहस, अब वीडियो हुआ वायरल
Bhanupratappur News | Photo Credit: IBC24
- इंजीनियर और ठेकेदार की बहस का वीडियो वायरल
- मरम्मत कार्य के पैसे को लेकर लेन-देन का आरोप
- जनपद पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप
भानुप्रतापपुर: CG News छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इंजीनियर और ठेकेदार के बीच तीखी बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bhanupratappur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के तहत आने वाले मावा मोदोल का है। दरअसल, यहां लाइब्रेरी भवन की मरम्मत को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार के बीच जमकर बहस हो गई। वीडियो में इंजीनियर कथित तौर पर ठेकेदार को लेन-देन का पैसा वापस करते दिख रहा है।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली गलोज होने लगे। अब यह वीडियो सामने आने के बाद जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।
▶️छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के तहत आने वाले मावा मोदोल लाइब्रेरी भवन की मरम्मत को लेकर लेन-देन का मामला सामने आया है।
▶️एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंजीनियर और ठेकेदार के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर तेज बहस हो रही है।
▶️वीडियो में इंजीनियर… pic.twitter.com/FnTax1fxey— IBC24 News (@IBC24News) July 24, 2025

Facebook



