CAG रिपोर्ट पर वार-पलटवार! मुद्दे को लेकर फिर आमने सामने आए भाजपा-कांग्रेस

CAG रिपोर्ट पर वार-पलटवार! ! Fight on CAG report! BJP-Congress again came face to face on the issue

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 4, 2021 10:31 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2018-19 की कैग रिपोर्ट को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक विकास कार्यों के लिए राशि प्रावधान होने के बावजूद तत्कालीन बीजेपी सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार काम नहीं करा पाई और इन कामों के लिए 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लैप्स हो गई। अब इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विस्तृत जानकारी पेश कर तत्कालीन रमन सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।

Read More: ‘मैं जाने को तैयार हूं, बस टॉर्चर ना करे’, पति ने जोड़े हाथ तो टूटने से बच गया रिश्ता, दंपति के लिए SC ने खोले वर्चुअल द्वार

बीते दिनों मानसून सत्र में छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति को लेकर कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई। रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार शुरू हो गया है। बीजेपी विधायकों ने राज्य सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार की नीतियां और व्यवस्थाएं खोखली है। साल 2018-19 की कैग रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस सरकार ने CGRDCL को सड़क निर्माण के लिए 1157 करोड़ रुपए की राशि का अलाटमेंट किया। लेकिन उसमें से 633 करोड़ रुपए खर्चा ही नहीं कर पाई, जो इस सरकार की लापरवाही और निकम्मापन को बताती है।

 ⁠

Read More: जमीन विवाद के चलते बही खून की नदियां, दिन दहाड़े एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, कई घायल

रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्टिटर पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डरकर आईना देखने से इंकार करता है, फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है।’ इस लाइन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2018-19 में PWD, ADB और CGRDCL पर हुए अलॉटमेंट और खर्च की पूरी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रही, जबकि इस वित्तीय वर्ष में कांग्रेस सरकार का कार्यकाल सिर्फ 3 महीने का रहा।

Read More: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार का राज्यों को पत्र, त्योहारों के मद्देनजर दिया ये निर्देश

सीएम के ट्वीट के बाद कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है। सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहाकि CAG की रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नही लगा पाई। जबकि रमन सरकार के समय 15 वर्षों तक CAG की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के अनेक प्रमाणिक आरोप लगे थे।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 1 कोरोना संक्रमित की मौत, 135 नए मरीजों की पुष्टि

यानी वर्ष 2018-19 में CAG के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो एडीबी ,पीडब्ल्यूडी और CGRDCL की औसतन 60 फ़ीसदी राशि खर्च हुई। इस वित्तीय वर्ष में 9 महीने की तत्कालीन बीजेपी सरकार की अपेक्षाकृत 3 महीने की कांग्रेस सरकार का पैसे खर्च करने के मामले में स्ट्राइक रेट बेहतर रहा। बावजूद तीनों कामों के लिए अलाटमेंट की कुल राशि से 1000 करोड़ रुपए राशि लैप्स हो गई। ऐसे में राज्य सरकार की इस वित्तीय वर्ष में राशि लैप्स न हो इसके लिए अभी से ही संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन के लिए बेहतर रणनीति तैयार करनी होगी।

Read More: विराट कोहली का बड़ा खुलासा, खराब फॉर्म में पता चला कौन साथ है कौन खिलाफ, सचिन तेंदुलकर को फोन करके मांगी थी मदद


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"