Gariyaband News: दर्दनाक कार हादसे में दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर, जतमई घूमने गए थे चारों युवक
Gariyaband News: दर्दनाक कार हादसे में दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर, जतमई घूमने गए थे चारों युवक Two youths died in a painful car accident, the condition of two is critical
फारुक मेमन,गरियाबंद:
Car Accident गरियाबंद के छुरा में बीती रात एक दर्दनाक कार हादसे में बिलासपुर के 2 लोगों की मौत हो गई। दरअसल बिलासपुर से पहले बागबाहरा और फिर जतमई होते वापस बिलासपुर जाने के लिए निकले चार दोस्तों की तेज रफ्तार कार चरोदा तालाब के पास पलटी खाते हुए एक पेड़ से ऐसे टकराई की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Read More: Bhilai News: राइजिंग पाइपलाइन में हुआ लिकेज, साढ़े 3 लाख घरों में आज नहीं आएगा पानी
Car Accident कार में बैठे दो लोगों की जहां मौत हो गई। तो वहीं बाकी के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद घायलों को छूरा अस्पताल लाया गया। फिलहाल मृतकों का पोस्टमार्टम छूरा में किया जा रहा है और दोनों मृतक बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



