Good initiative of Korea Police, policemen who do excellent work will be honored

कोरिया पुलिस की अच्छी पहल, बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

Good initiative of Korea Police, policemen who do excellent work will be honored

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : December 9, 2021/12:15 am IST

कोरियाः जिले के पुलिस महकमे में अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को अब उनके काम का इनाम मिलेगा। दरअसल, जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की है। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।

Read more :  एमपी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को लेकर खींचतान जारी, भाजपा ने कसा तंज 

माह नवम्बर 2021 में कॉप ऑफ द मंथ के लिए निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी केल्हारी, सूबेदार रमेश पुरैना रक्षित केंद्र बैकुंठपुर, सउनि महेश कुशवाहा थाना बैकुंठपुर, आरक्षक गोपाल यादव थाना पटना को चुना गया है । निरीक्षक तेजनाथ सिंह, थाना प्रभारी केल्हारी द्वारा विभिन्न गम्भीर अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया साथ ही निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने हेतु नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान शराब सेवन पर पाए गए कई लोगों को आबकारी एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर चालान तैयार किया गया है इस हेतु कॉप आफ द मंथ चुना गया है.

Read more : Tamil Nadu के कुन्नूर में बड़ा हादसा, हादसे ने छीना असाधारण ‘योद्धा’, भरोसेमंद एयरक्राफ्ट आखिर कैसे क्रैश हुआ? 

“कॉप ऑफ द मंथ” की श्रृंखला में कोरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे उप निरीक्षक भर्ती हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास “राह” कार्यक्रम अंतर्गत सूबेदार रमेश पुरैना द्वारा कोरिया जिले में सैकड़ो विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदाय कर तैयारी कराया जा रहा है जो कि अत्यंत सराहनीय है एवं इससे आमजनों में पुलिस की छवि बहुत अच्छी हुई है एवं सहायक उप निरीक्षक महेश साहू थाना बैकुण्ठपुर ने कुल 08 प्रकरणों मे चोरी हुई मोटरसाइकिल एवं स्कूटी दुपहिया वाहन को बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही निजात अभियान के दौरान धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए सराहनीय कार्य किया गया है इस हेतु इन्हें कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है।

Read more :  पिता से विरासत में मिली थी बहादूरी, शौर्य और साहस से पहुंचे सेना के सर्वोच्च पद तक, ऐसा था CDS बिपिन रावत का सफर 

आरक्षक गोपाल यादव थाना पटना द्वारा निजात अभियान के तहत थाना पटना क्षेत्रान्तर्गत नशीली दवा का अवैध कारोबार करने वाले ड्रग पैडलर के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए माह नवम्बर में 05 प्रकरणों में 06 अभियुक्त को पकड़ने तथा जेल भेजने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व अथक प्रयास से ऑपरेशन निजात को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान तथा उत्कृष्ट कार्य करने में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इनका मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक विकास नामदेव एवं सहायक उप निरीक्षक राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।

 
Flowers