Bhoramdev Jungle Safari: पर्यटकों के लिए खुशखबरी… भोरमदेव अभ्यारण में जल्द शुरू होगी सफारी, तैयारियां हुई पूरी

Bhoramdev Jungle Safari: कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण में एक बार फिर से जंगल सफारी शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है

Bhoramdev Jungle Safari: पर्यटकों के लिए खुशखबरी… भोरमदेव अभ्यारण में जल्द शुरू होगी सफारी, तैयारियां हुई पूरी

Bhoramdev Jungle Safari/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 22, 2025 / 01:51 pm IST
Published Date: June 22, 2025 1:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पर्यटकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी।
  • भोरमदेव अभ्यारण में जल्द शुरू होगी सफारी।
  • पहली बार भोरमदेव अभ्यारण्य में इलेक्ट्रिक जिप्सी चलेगी।

कवर्धा: Bhoramdev Jungle Safari:  छत्तीसगढ़ के कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण में एक बार फिर से जंगल सफारी शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है और इसकी तैयारीयाँ भी पुरी कर ली गई हैं। सफारी शुरू करने से पहले वाहनों का आज अभ्यारण्य क्षेत्र में ट्रॉयल भी किया गया। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार भोरमदेव अभ्यारण्य में इलेक्ट्रिक जिप्सी चलेगी। इलेक्ट्रिक जिप्सी को सुविधा छत्तीसगढ़ में कही नही है।

यह भी पढ़ें: Indigo Flight Cancelled: टेकऑफ से कुछ मिनट पहले ही कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट, सामने आई ये दिक्कत, यात्रियों में मचा हड़कंप 

पर्यटकों को करवाई जाएगी 50 किलोमीटर की सफारी

Bhoramdev Jungle Safari: आपको बता दें कि, भोरमदेव अभ्यारण 352 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर फैला हुआ हैं जिसकी पहाड़िया मैकल पर्वत श्रेणीयों को जोड़ती हैं। यहां का प्राकृतिक नजारा पर्यटको को खूब भाता हैं। अभ्यारण के 160 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल कोर एरिया में आता हैं। जहाँ बाघ, तेंदुआ, वनभैसा भालू, नीलगाय, मोर, सोनकुता, हिरन और बारहसिंघा मौजूद हैं। इसके साथ ही यहाँ ऑरेंज ओकलीफ नाम का दुर्लभ तितलियाँ प्रचूर मात्रा में हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। भोरमदेव अभ्यारण में जंगल सफारी चलाने के लिए टीम द्वारा ट्रैक सर्वे भी किया चूका हैं। पर्यटकों को लगभग 50 किलोमीटर का सफारी कराया जायेगा।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.