Anti-Conversion Law in CG: शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोकने कानून लेकर आएगी सरकार, सीएम साय ने खुद की जानकारी, खराब सड़कों को लेकर कही ये बात

शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोकने कानून लेकर आएगी सरकार, Government will bring a law to prevent religious conversions in the winter session

Anti-Conversion Law in CG: शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण रोकने कानून लेकर आएगी सरकार, सीएम साय ने खुद की जानकारी, खराब सड़कों को लेकर कही ये बात
Modified Date: October 29, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: October 29, 2025 6:02 pm IST

अंबिकापुरः Conversion Law in CG: सरगुजा जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण कानून को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर कानून तो है, मगर सरकार शीतकालीन सत्र में इसमें संशोधन के लिए लेकर बिल लाया जाएगा। जो इस पुराने कानून को और अधिक प्रभावी बनाएगा। यहीं नहीं सीएम ने यह भी कहा कि किसी की गरीबी और अशिक्षा का फायदा उठाकर मतातंरण करना सही नहीं है और इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है।

Conversion Law in CG: इसके अलावा अंबिकापुर की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर भी सीएम साय ने बड़ा बयान दिया है। सीएम खराब सड़कों को कांग्रेस की देन बताया है। सीएम साय ने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस ने सड़को के मेंटेंस में कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण सड़कों की हालत बद्दतर हो गई है। हमारी सरकार ने 22 महीनों में इसे सुधारने के लिए काम किया है। इंतजार करिए यहां की सड़कें भी बेहतर हो जाएंगी।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।