Vande Bharat: भूपेश को झटका..गिरफ्तारी से नहीं सुरक्षा! हाईकोर्ट ने ठुकराई याचिका..चैतन्य की बढ़ी हिरासत, देखें वीडियो

Chhattisgarh News: भूपेश को झटका..गिरफ्तारी से नहीं सुरक्षा! हाईकोर्ट ने ठुकराई याचिका..चैतन्य की बढ़ी हिरासत, देखें वीडियो

Vande Bharat: भूपेश को झटका..गिरफ्तारी से नहीं सुरक्षा! हाईकोर्ट ने ठुकराई याचिका..चैतन्य की बढ़ी हिरासत, देखें वीडियो

Chhattisgarh News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 5, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: August 5, 2025 12:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • सुप्रीम कोर्ट से झटका
  • ईडी जांच पर सवाल
  • हिरासत बढ़ी

रायपुर: Chhattisgarh News पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी से राहत की उम्मीद में भूपेश ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट का रुख करने की नसीहत दे दी। इस प्रकरण को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या टिप्पणी की है।

Read More: Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान 

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सोमवार को एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे। सुप्रीम कोर्ट में दायर की दो याचिकाओं पर सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई से इंकार कर दिया। वहीं ED की विशेष अदालत ने चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। प्रदेश में हुए 3 हजार 200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले केस में भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। जहां ED की जांच करने की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई थी। वहीं गिरफ्तारी से सुरक्षा को लेकर भी याचिका दायर की थी।

 ⁠

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका अस्वीकार करते हुए हाईकोर्ट का रुख करने का कहा शीर्ष कोर्ट ने इस दौरान कई अहम टिप्पणियां की। कोर्ट ने कहा ‘जब किसी मामले में कोई प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होता है तो वो सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करता है। यदि हम ही सब केस सुनेंगे तो बाकी अदालतें किसलिए हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर आम आदमी कहां जाएंगे एक साधारण आदमी और वकील के पास पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में कोई जगह ही नहीं बचेगा। हर राज्य में हाईकोर्ट है, पहले वहां जाइए।

Read More: Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, उत्तराखंड वासियों से की ये खास अपील 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शराब घोटाले पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जल्द राहत की उम्मीद में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन अब उन्हें हाईकोर्ट जाना होगा। उधर चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत 18 अगस्त तक के लिए बढ़ चुकी है। ऐसे में करोड़ों रुपए के शराब घोटाला केस में बघेल परिवार का जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।