‘सीएम हाउस के सामने बैठूंगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर’ पूर्व गृह मंत्री ने दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला?

'सीएम हाउस के सामने बैठूंगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर'! 'I will sit in front of CM House on indefinite hunger strike' warns Nanki Ram Kawar

Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 21, 2021 11:25 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सीएम हाउस के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। ननकीराम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में दर्ज केस और दूसरे प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पन्द्रह दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर सीएम निवास के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

Read More: फूड पॉइजनिंग के चलते मलैदा कैंप के 21 जवानों की तबीयत बिगड़ी, खैरागढ़ अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुख्य सचिव अमिताभ जैन को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि EOW रायपुर में देवेन्द्र पाण्डेय के विरुद्ध प्रारंभिक जांच पंजीबद्ध है। एक दशक से मामला लंबित है। उनकी पहल पर पिछले साल 17 नवंबर को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू को जांच के लिए विधिवत अनुमति दी गई है। लेकिन 10 माह बाद भी इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भेजकर लिखा है कि इस विषय में आपसे व्यक्तिगत रूप से चर्चा की थी जिस पर आपने अपने ओएसडी को कार्रवाई कराने का निर्देश दिया था। लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 ⁠

Read More: दारू पार्टी के बाद चाचा-भतीजे में हुआ विवाद, फिर भतीजे ने कुल्हाड़ी से कर दिया चाचा और उसके दोस्त का सिर धड़ से अलग


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"