IBC24 jansamvad : किसी की टिकट की कोई गारंटी नहीं, मेरी भी कट सकती है, जानें विधायक शैलेष पाण्डेय ने क्यों कही ये बात

IBC24 jansamvad :

IBC24 jansamvad : किसी की टिकट की कोई गारंटी नहीं, मेरी भी कट सकती है, जानें विधायक शैलेष पाण्डेय ने क्यों कही ये बात

jansamvad ibc24

Modified Date: May 21, 2023 / 05:38 pm IST
Published Date: May 21, 2023 5:38 pm IST

IBC24 jansamvad in bilaspur बिलासपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ का आज छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की धरती से किया जा रहा है। इस आयोजन में बिलासपुर संभाग के कई दिग्गज नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने आईबीसी24 के मंच से जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रख रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोरियम से लाइव किया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।

read more: सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों पर कानून के अनुसार मुकदमा शुरू किया गया: पाक सेना प्रमुख

इस दौरान जब आईबीसी24 ने यह पूछा कि क्या इस बार भी आप को टिकट मिलेगा और दमदारी से जीतेंगे क्या आप ये दावा कर सकते हैं। सवालों का जवाब देते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा बिलासपुर की जनता बहुत अच्छे से जानती है, कि उन्हे क्या करना है, जो भी अवसर मिला पार्टी ने दिया। जनता ने जो जवाबदारी दी उसको पूरी ईमानदारी से हर संभव प्रयास के साथ निभाया लेकिन टिकट के लिए बहुत सारे मापदंड होते हैं, टिकट पाने के लिए भी और कटने के लिए भी।

 ⁠

ये मापदंड हर पार्टी अपनाती हैं जब भी समय आएगा तब देखा जाएगा फिलहाल जेा दायित्व दिया गया है उसको निभा रहे हैं। पार्टी का फैसला होता है कि वह किसे टिकट दे, शैलेश पांडे की भी कोई गारंटी नहीं है उनकी भी टिकट कर सकती है। वहीं पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बाधी ने भी पार्टी के द्वारा टिकट दिए जाने की बात पर अपनी राय रखी।

read more: IBC24 Jansamvad : बिलासपुर संभाग से जुड़े तीखें सवालों का जवाब दे रहें दोनों पार्टियों के विधायक

आगे उन्होंने क्या कहा आप यहां सुनिए

बता दें कि इसके पहले इसी मंच पर बीजेपी की सुषमा सिंह ने कहा था कि भाजपा में महिलाओं को बेहतर स्थान और पद मिलता है, केंद्रीय मंत्रियों में चाहे वह निर्मला सीतारमण हो छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय हो उन्हे आप देख सकते हैं। राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं शराबबंदी को लेकर यहां की राज्य सरकार ने कहा गंगाजल की कसम खायी थी लेकिन आज तक शराबबंदी नहीं की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण ऐसे नहीं हो सकता।

read more: एसईसीएल की गेवरा एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक खदान होगी: कोयला सचिव

इस पर दखल देते हुए संदीप शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन वह नोटबंदी जैसे हो सकता जिसका परिणाम आज तक जनता भुगत रही है, फिर से मोदी जी ने 2000 की नोट बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कमेटी बनायी है और हम अध्ययन कर रहे हैं शराबबंदी समय आने पर करेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com