IBC24 Jansamvad: एक मंच पर होंगे क्षेत्र के तीन विधायक, स्थानीय मुद्दों पर जनता के सवालों का देंगे जवाब, आप भी बने इस अवसर के गवाह

IBC24 Jansamvad: Three MLAs of the area will be on one platform चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच है।

IBC24 Jansamvad: एक मंच पर होंगे क्षेत्र के तीन विधायक, स्थानीय मुद्दों पर जनता के सवालों का देंगे जवाब, आप भी बने इस अवसर के गवाह

IBC24 Jansamvad

Modified Date: May 20, 2023 / 05:34 pm IST
Published Date: May 20, 2023 5:34 pm IST

IBC24 Jansamvad: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच है। दोनों पार्टियां और इनके नेता मैदानी रैलियों एवं सभाओं के साथ आभासी दुनिया में भी एक-दूसरे पर बयानबाजी से निशाना साध रहे हैं।

Read more: IBC24 Jansamvad: पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश और विधायक धरमजीत सिंह साझा करेंगे ‘जनसंवाद’ का मंच, कल जरूर देखें लखीराम ऑडिटोरियम से live 

इस बीच चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

 ⁠

IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में कुल 10 सेशन होंगे, हर सेशन आधा घंटे का होगा। जिसमें अलग अलग गेस्ट और नेता शामिल होंगे वे जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

Session-7

IBC24 Jansamvad: Session-7 में Saurabh Singh, Akaltra MLA, BJP और KK Dhruve, Marvahi MLA, Congress के साथ Indu Banjare, Pamgadh MLA, BSP शामिल होंगे और ये सभी Issue in area, Promises, Overall working, Regional Issues, Commitment, Local, Current affairs, Charges, Working patterns पर अपनी बातें तर्क सुझाव आदि से जुड़े सवालों को जवाब देंगे।

इस सेशन में जनप्रतिनिधि सौरभ सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और अकालतरा के लिए विधान सभा के वर्तमान सदस्य हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। सौरभ सिंह अकादमिक जीवन में भी कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं। वे दो बार यूपीएससी सिविल सर्विसेज ( 1998 व 1999) के साक्षात्कार तक पहुँच चुके है। उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवाने व धार्मिक स्थलों पर लाइटिंग करवाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।

Read more: IBC24 Jansamvad: इस मंच से उठेगी नारियों की आवाज, महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा, जरूर देखें खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ 

जनप्रतिनिधि कांग्रेस के विधायक डॉ. केके ध्रुव मरवाही एक जाने मानें नेता हैं। कोरबा में जन्में डॉ ध्रुव को जनसेवा की इच्छा राजनीति में लेकर आई। बता दें कि डॉ ध्रुव मरवाही विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़कर एक बड़ी जीत हासिल की थी। ये मरवाही में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

IBC24 Jansamvad: जनप्रतिनिधि इंदू बंजारे, पामगढ़ सीट जांजगीर चांपा जिले से हैं। यह सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों की मानें तो यहां कुल वोटरों की संख्या करीब दो लाख है। इनमें से एक लाख 38 हजार पुरुष और करीब 96 हजार मतदाता महिला है। वर्तमान में यहां से बहूजन समाज पार्टी के इंदू बंजारे विधायक है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में