छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 07:40 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 07:40 PM IST

रायपुर, 25 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुकमा ज़िले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुठभेड़ बेलपोच्चा गांव के पास एक जंगली पहाड़ी पर हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि 26 मई को बंद के आह्वान को देखते हुए बेलपोच्चा, जीनेटोंग और उस्कावाया गांवों के जंगलों में माओवादियों के जमा होने की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और जिला बल के जवानों ने शुक्रवार रात को अभियान शुरू किया।

माओवादियों ने कथित फर्जी मुठभेड़ों के विरोध में 26 मई को बस्तर क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि जब गश्ती दल बेलपोच्चा के पास था, तब दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक हथियार, विस्फोटकों का जखीरा और माओवादी संबंधी सामग्री बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

इस घटना के साथ ही राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 114 नक्सली मारे जा चुके हैं।

बृहस्पतिवार को नारायणपुर-बीजापुर जिला की सीमा पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।

इसी प्रकार 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत दस नक्सली मारे गए।

पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को राज्य के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए।

भाषा संजीव शफीक रंजन

रंजन