Inflation and unemployment issues can become a challenge in elections

दिल्ली से रायपुर तक.. कांग्रेस का विरोध पथ! भाजपा के लिए चुनाव में चुनौती बन सकते हैं महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे?

दिल्ली से रायपुर तक.. कांग्रेस का विरोध पथ! Inflation and unemployment issues can become a challenge in elections

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 5, 2022/11:11 pm IST

रायपुरः बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया। दिल्ली से लेकर रायपुर तक कांग्रेसी दिग्गज सड़कों पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आए। दिल्ली में जहां राहुल और प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला। वहीं रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी नेता सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। रायपुर में कांग्रेसियों ने इस बाबत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। कांग्रेस का सीधा आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार के राज मे देश में दिन-ब-दिन महंगाई और बेरोजगारी असहनीय होती जा रही है।

Read more : PCC चीफ मोहन मरकाम ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को भेजा तिरंगा, कही ये बड़ी बात….

इधर, भाजपा ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को कोरी नौटंकी करार दिया, प्रदेश में उनकी सरकार के जनता से किए वायदे याद दिलाए। कुल मिलाकर देशभर में दिनभर कांग्रेस ने आमजन से जुड़े सबसे अहम मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी पर जनता की आवाज उठाई और विरोध दर्ज कराया यहां कई सवाल हैं? क्या इन प्रदर्शनों से भाजपा या केंद्र की सेहत पर कोई फर्क पड़ेगा? क्या भाजपा के लिए ये मुद्दे चुनाव में कोई बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते हैं? सबसे बड़ा सवाल, क्या आमजनता इस आंदोलन से जुड़ पाई?