CM Vishnu Deo Sai News: CM Vishnu Deo Sai News: महज 24 घण्टे के भीतर पूरा हुआ CM साय का यह वादा.. पत्नी कौशल्या साय ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या था ऐलान..
दरअसल कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने गृहग्राम की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दुलदुला में ऐलान किया था।
जशपुर: चुनावी कार्यक्रमों के पूरा होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय प्रदेश भर के दौरे कर आम लोगों के बीच पहुंच रहे है। वे लोगों के आलाव समाज, जनप्रतिनिधिमण्डल समूहों से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास का रह रहे हैं। (Bagiya village gets two new ambulances) मुख्यमंत्री के वादी और ऐलान पर भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है यही वजह हैं कि अपने गृहग्राम जशपुर के बगिया के लिए किये गए वादे पर गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन ने 24 घंटों के भीतर ही सीएम के वादे को अमल पर लाया।
Promises of CM Vishnu Deo Sai
दरअसल कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने गृहग्राम की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दुलदुला में ऐलान किया था। जिसपर अम्ल करते हुए आज बगिया के लिए दो एम्बुलेंस और एक शव वाहन को सीएम की पत्नी कौशल्या साय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान कौशल्या साय ने मीडिया से बातचीत की। (Bagiya village gets two new ambulances) उन्होंने कहा कि साय सरकार का सांय-सांय वादों को पूरा करना केवल जुमला नहीं बल्कि हकीकत है।

Facebook



