Keshkal News: शादी की दावत पड़ी भारी, दस लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार
शादी की दावत पड़ी भारी, दस लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार 10 people got food poisoning after eating food at wedding ceremony
10 people got food poisoning after eating food at wedding ceremony
केशकाल। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पलारी में चल रहे शादी समारोह में भोजन करने के बाद लगभग 10 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिसके कारण अधिकांश लोगों को उल्टी दस्त हो रहा था। इधर मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, धनोरा तहसीलदार दयाराम साहू व केशकाल बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर को सूचना दी, जिसके बाद ततपश्चात बीएमओ ने मौके पर पहुंच कर शिविर लगाया गया।
READ MORE: नपा अध्यक्ष के घर भीख मांगने पहुंचे बीजेपी पार्षद, लगाए गंभीर आरोप
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बारी बारी से सभी बीमार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी। साथ ही रात के वक्त किसी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रात में भी गांव में मौजूद रहेंगे, जो ज्यादा गंभीर है उन सभी लोगों को धनोरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल सभी ईलाज जारी है। IBC24 से प्रकाश कुमार नाग की रिपोर्ट

Facebook



