Korba news: आकाशीय बिजली का कहर.. पेड़ के नीचे खड़े 20 से ज्यादा मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप
आकाशीय बिजली का कहर.. पेड़ के नीचे खड़े 20 से ज्यादा मवेशियों की मौत 23 cattle standing under the tree died due to lightning
23 cattle standing under the tree died due to lightning
कोरबा। जिले में अकाशीय बिजली गिरने से 23 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी की है। जानकारी के अनुसार, सुबह आंधी-तूफान के साथ हो रही झमाझम बारिश के कारण सभी मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से नीचे खड़े 23 मवेशियों की मौत हो गई है।

Facebook



