MLA Representative: गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखा ‘विधायक प्रतिनिधि’, पिकप के बाद अब स्कूटी पर लगा बोर्ड

'MLA representative' written on the number plate: स्कूटी क्रमांक CG16C R7813 पर विधायक प्रतिनिधि लिखा है। यह गाड़ी विधायक प्रतिनिधि ललित केशरवानी की है, जिन्हें भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने हाईस्कूल चनवारीडाँड़ का विधायक प्रतिनिधि बनाया है ।

MLA Representative: गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखा ‘विधायक प्रतिनिधि’, पिकप के बाद अब स्कूटी पर लगा बोर्ड

MLA representative' written on the number plate, image source: ibc24

Modified Date: December 3, 2024 / 10:26 pm IST
Published Date: December 3, 2024 10:25 pm IST

मनेंद्रगढ़: ‘MLA representative’ written on the number plate:  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में पिकप के बाद अब स्कूटी पर विधायक प्रतिनिधि लिखा हुआ नजर आया है । स्कूटी क्रमांक CG16C R7813 पर विधायक प्रतिनिधि लिखा है। यह गाड़ी विधायक प्रतिनिधि ललित केशरवानी की है, जिन्हें भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने हाईस्कूल चनवारीडाँड़ का विधायक प्रतिनिधि बनाया है ।

विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद इन्होंने पहले अपनी स्कूटी और बाद में पिकप में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगवा लिया। मालवाहक पिकप में बोर्ड लगाने का मामला गरमाया तो भाजपा संगठन ने इन्हें बोर्ड हटाने कहा जिसके बाद बोर्ड हट गया। लेकिन इनकी स्कूटी में अभी भी विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगा हुआ है।

इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी का कहना है कि कार्यकर्ता ने अति उत्साह में लगवा लिया, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। अभी संज्ञान में आया है उसे सचेत किया जाएगा। सवाल यह है कि इस तरह गाड़ियों में बोर्ड लगवाना कितना सही है जहाँ गाड़ी का नम्बर होना चाहिए वहाँ पद लिखवाए जा रहे हैं।

 ⁠

read more:  2000 rupee note: दो हजार रुपये के नोट को लेकर आ गई गुड न्यूज, केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में दी अहम जानकारी 

read more: Ratapani Tiger Reserve: रातापानी सैंक्चुअरी टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा सही मायनों में मध्यप्रदेश बना टाइगर स्टेट 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com