IG Sundarraj P Press Conference : दंतेवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए कई बड़े नक्सली कमांडर, IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया फाइनल आंकड़ा, देखें वीडियो
IG Sundarraj P Press Conference : बस्तर IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा में हुई मुठभेड़ के बारें में
IG Sundarraj P Press Conference
दंतेवाड़ा : IG Sundarraj P Press Conference : बस्तर IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा में हुई मुठभेड़ के बारें में जानकारी दी। IG सुंदरराज पी ने बताया कि, ये ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ देश भर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। उन्होंने बताया है कि, मारे गए नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है। इसमें से 14 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल है।
IG सुंदरराज पी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
IG Sundarraj P Press Conference : IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताया कि, इस मुठभेड़ में DKSZC सदस्य नीति और कमलेश भी मारे गए हैं। कमलेश पर 25 लाख रुपए का इनाम था। वहीं नीति पूर्वी बस्तर डिविजन की सचिव और बारसूर एरिया कमेटी इंचार्ज थी। वहीं नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 के भी 9 इनामी नक्सली शामिल है। इन सब पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था। वहीं कुछ नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। बस्तर आईजी ने कहा कि, बाई शवों की शिनाख्त की जा रही है। शिनाख्त पूरी होने के बाद और अधिक जानकारी दी जाएगी।
कई हथियार बरामद
IG Sundarraj P Press Conference : बस्तर आईजी सुंदराज पी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने LMG राइफल, AK 47 राइफल, SLR राइफल, INSAS राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य और कंपनी नंबर 6 के सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर DRG, दंतेवाड़ा DRG और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी को अबूझमाड़ इलाके में रवाना किया गया था।

Facebook



