मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय 9,540 रुपये करने की घोषणा

मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय 9,540 रुपये करने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 01:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर, 12 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के रोजगार सहायकों का मानदेय 9,540 रुपये करने की घोषणा की है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 9,540 रुपए करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आए मनरेगा के रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इस दौरान राज्य के उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में मनरेगा के रोजगार सहायक मानदेय में वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। पिछले महीने उन्होंने अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा भी निकाली थी।

भाषा संजीव संजीव नोमान

नोमान