Brijmohan Agrawal in Lok Sabha : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में उठाया रेलवे से जुड़ा मुद्दा, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब
Brijmohan Agrawal in Lok Sabha : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलवे से जुड़े मुद्दे उठाएं और रेल मंत्री
Brijmohan Agrawal in Lok Sabha
रायपुर : Brijmohan Agrawal in Lok Sabha : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलवे से जुड़े मुद्दे उठाएं और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेल मंत्रालय की 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की पहल की राज्य-वार स्थिति पर सवाल पूछा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में 100 प्रतिशत रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
रेल मंत्री ने दी ये जानकारी
Brijmohan Agrawal in Lok Sabha : इसके अलावा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के सवाल पर रेल मंत्री ने जवाब दिया है कि, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना में निधियों की उपलब्धता और मौजूदा परिसंपत्तियों की स्थिति के अनुसार स्थायी और पर्यावरण अनुकूल समाधान की ओर क्रमिक बदलाव की परिकल्पना की गई है जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग शामिल है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कैंसर केयर को लेकर उठाया सवाल
Brijmohan Agrawal in Lok Sabha : इसके बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कैंसर केयर को लेकर लोकसभा में सवाल किया। इस सवाल का जवाब पीएमओ की तरफ से दिया गया और बताया गया कि, देश में कैंसर रोकथाम की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। कैंसर रोधी दवाओं के दामों में 82 फीसदी से ज्यादा कमी की गई है। राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड के जरिए प्रतिवर्ष 8.5 लाख से ज्यादा कैंसर रोगियों का उपचार हुआ है।

Facebook



