Naxalites put up banners and posters, disrupted traffic by felling trees

नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, पेड़ गिराकर बाधित किया यातायात, लोगों से की ये अपील

Naxalites put up banners and posters : जिले के अंतागढ़ इलाके में सिकसोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 14, 2022/12:59 pm IST

भानुप्रतापपुर : Naxalites put up banners and posters : जिले के अंतागढ़ इलाके में सिकसोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार एवं अमृत महोत्सव को न मनाने की अपील करते हुए बैनर एवं पोस्टर लगाए हैं। साथ ही नक्सलियों ने विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में सड़क के किनारे लगे पेड़ों को काटकर मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : बीजेपी नेता के जिम में अपराधियों का हमला, ट्रेनर को पीट-पीटकर किया घायल, घटना CCTV में कैद 

Naxalites put up banners and posters : बता दें कि, नक्सलियों द्वारा भैसासुर से सुरेवाही के बीच में बड़ी संख्या में पेड़ों को गिराकर स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए है। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ व जिला पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई है और मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी है। बड़ी संख्या में दोनों ओर वाहनों को जाने से रोक दिया गया है, जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गई है।

यह भी पढ़े : अमेरिका में भी मनाया जा रहा भारत की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, हर तरफ बिखर रहा भारतीय तिरंगे का रंग 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें