छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 16, 2022 8:04 pm IST

बीजापुर, 16 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक प्रतिबंधित संगठन के सदस्य के भाई समेत दो लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेडाकोरमा और पुस्नार गांवों में नक्सलियों द्वारा कथित तौर पर दो लोगों की हत्या किये जाने की सूचना मिली।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों में से एक माना जा रहा है कि प्रतिबंधित संगठन की गंगालूर क्षेत्र समिति के सचिव दिनेश मोदियाम का भाई राजू पोडियामी है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान दुला कोडमे के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पिछले साल दिनेश मुदियाम ने संगठन में आंतरिक लड़ाई में सहयोगी विज्जा मोदियाम की हत्या कर दी थी।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में