CG Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश में प्रत्याशी इस दिन तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन, जानें नाम वापसी की क्या है अंतिम तारीख
CG Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश में प्रत्याशी इस दिन तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन, जानें नाम वापसी का क्या है अंतिम तारीख
CG Vidhansabha Chunav 2023
रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। राजनीतिक मायने से देखा जाए तो साल 2023 के नवंबर और दिसंबर का माह बेहद अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
CG Vidhansabha Chunav 2023 अब प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख भी सामने आ चुकी है। 13 से 20 अक्टूबर के बीच प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं 23 अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम तारीख है। जिसके बाद 7 नवंबर को पहले चरणों में मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
पिछले चुनाव के आंकड़े
पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पहले चरणों में 18 सीटों पर 12 नवंबर और दूसरे चरणों में 20 नवंबर को 72 सीटों पर मतदान हुआ था। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 68 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाया था। जबकि भाजपा 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के पास 14 रह गई, जबकि कांग्रेस की तीन सीटें बढ़कर 71 पहुंच गई।

Facebook



