CG Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश में प्रत्याशी इस दिन तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन, जानें नाम वापसी की क्या है अंतिम तारीख

CG Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश में प्रत्याशी इस दिन तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन, जानें नाम वापसी का क्या है अंतिम तारीख

CG Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश में प्रत्याशी इस दिन तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन, जानें नाम वापसी की क्या है अंतिम तारीख

CG Vidhansabha Chunav 2023

Modified Date: October 9, 2023 / 02:20 pm IST
Published Date: October 9, 2023 2:13 pm IST

रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है। राजनीतिक मायने से देखा जाए तो साल 2023 के नवंबर और दिसंबर का माह बेहद अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

Read More: Election Commission Press Conference Live : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी डिटेल्स 

CG Vidhansabha Chunav 2023 अब प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख भी सामने आ चुकी है। 13 से 20 अक्टूबर के बीच प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं 23 अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम तारीख है। जिसके बाद 7 नवंबर को पहले चरणों में मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

 ⁠

Read More: #ElectionWithIBC24 : ‘रमन सिंह के पास पहले से थी चुनाव तिथि की सूची…’, कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम पर लगाया बड़ा आरोप 

पिछले चुनाव के आंकड़े

पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पहले चरणों में 18 सीटों पर 12 नवंबर और दूसरे चरणों में 20 नवंबर को 72 सीटों पर मतदान हुआ था। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 68 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाया था। जबकि भाजपा 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के पास 14 रह गई, जबकि कांग्रेस की तीन सीटें बढ़कर 71 पहुंच गई।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।