भिलाई। pandal of Shiva Puran Katha Sthal was in disarray देश भर में बदले मौसम का असर भिलाई में भी पड़ा शाम होते ही यहां पर हवा और बारिश शुरु हो गई। जिसका असर सबसे ज्यादा असर कथा स्थल पर नजर आया। यहां पर कथा पूरी होते ही चारों और लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस दौरान बारिश शुरु हो गई। हवा के चलते पंडालों के पर्दे फिर से उखड़ने लगे और फट गए। कई ऐसे भक्त जो कथा के आखिरी 2 दिनों तक पंडाल में रहने के लिए आए थे वह भी मौसम को देखते हुए भिलाई में अपने रिश्तेदारों के यहां लौट गए।
pandal of Shiva Puran Katha Sthal was in disarray बारिश शुरू होते ही जिसे जहां जगह मिली वहां पानी से बचने ने छूपने लगा तो कई लोग पेड़ की आड़ खड़े रहे। तो कई हाथ में रखी पॉलीथिन की ओट में खुद को बारिश से बचाते नजर आए। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि भिलाई दुर्ग में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होगी। सुबह से ही बादल छाए थे जो शाम को जमकर बरसे।
आपको बता दें कि भिलाई शहर के सेक्टर-6 में स्थित जयंती स्टेडियम में 25 अप्रैल से 01 मई 2023 तक की शिव पुराण का आयोजन हो रहा है। आज शिव महापुराण का चौथा दिन है और आज मौसम की वजह से भक्तों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है।