पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट, 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Police constable assaulted : मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 में ड्यूटी कर रहे एक जवान को कॉल आया, जिसके बाद जवान घटनास्थल पर पहुंचा
Road Accident In Kawardha
दुर्ग : Police constable assaulted : प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। यहां आए दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश में हर रोज लूट, हत्या और चाकूबाजी से जुड़ी कई बड़ी खबरे सामने आ रही है। इसी बीच प्रदेश से एक और वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक पुलिस जवान के साथ मारपीट की गई है।
युवक ने भाई और पत्नी के साथ मिलकर की मारपीट
Police constable assaulted : मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 में ड्यूटी कर रहे एक जवान को कॉल आया, जिसके बाद जवान घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जवान के साथ मारपीट करने वालों में डायल 112 पर कॉल करने वाला व्यक्ति उसकी पत्नी और भाई शामिल है। आरक्षक शकील खान ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है। यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र है।

Facebook



