CG News: यूपी से आरोपी की पतासाजी कर लौट रही CG पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, SI की मौके पर मौत, तीन आरक्षक घायल
यूपी से आरोपी की पतासाजी कर लौट रही CG पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, Police vehicle crashed in Pendra, sub inspector died
CG News
पेंड्राः CG News छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोरबा जिले की पाली पुलिस की स्कार्पियो वाहन हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई, तो एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर अपने टीम के साथ एक मामले की पूछताछ के बाद कानपुर से लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
CG News मिली जानकारी के अनुसार पाली पुलिस की टीम 1 सब इंस्पेक्टर 2 आरक्षक और 2 चालको के साथ पाली से 6 तारीख को कानपुर गई हुई थी। किसी प्रकरण में आरोपी की पतासाजी के बाद टीम वापस लौट रही थी। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंढूका गांव के पास वाहन के सामने एक कुत्ता आ गया। चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 4 बार पलटते हुए सड़क से 50 मीटर अंदर चली गई।
Read More : Karnataka Road Accident: कार और पिकअप वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी
हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरक्षक शैलेंद्र तंवर को गंभीर चोट आई। एक आरक्षक नारायण कश्यप और दो चालक ड्राइवर गोपी नागवंशी और वरमु चौहान को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

Facebook



