D.El.Ed Practical Exam
धमतरी: D.El.Ed Practical Exam छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में डीएलएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम में खुलेआम नकल के मामले में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। मामले में पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ने 23 मार्च को आयोजित की गई प्रायोगिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा 16 अप्रैल को होगी। कलेक्टर की अनुशंसा पर परीक्षा को निरस्त कर नई तारीखों का ऐलान किया गया है।
D.El.Ed Practical Exam मामला 23 मार्च का है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान नगरी के युवा शिक्षक बनने के लिए डीएलएड का कोर्स कर रहे थे। 23 मार्च 2025 को धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा हुई। इसमें 50 परीक्षार्थी शामिल हुए। डीएलएड के द्वितीय वर्ष का प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी। बताया जा रहा है कि, परीक्षा केंद्र में प्राचार्य की ड्यूटी भी थी, लेकिन प्राचार्य छुट्टी पर थे। इस दौरान परीक्षा प्रभारी ने पैसे लेकर नकल कराया।
सामूहिक नकल के मामले को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गंभीरता से लिया। कलेक्टर ने इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रीता यादव को जांच के निर्देश दिए थे और विवि को पत्र लिखा था।