CG : आज प्रदेश में कोविड के 52 नए मरीजों की पहचान, रायपुर में 15 नए संक्रमितों की पुष्टि
नए मरीजों की पहचान राज्य के 11 जिलों में हुई हैं जबकि शेष कोविड मुक्त रहे।
CG Covid Update Today
CG Covid Update Today: रविवार को प्रदेश में कोविड के नए मामलो में अपेक्षाकृत कमी देखी गई। शनिवार को जहाँ 81 मरीजों की पुष्टि हुई थी तो वही आज रविवार को 52 नए कोरोना संक्रमित पाएं गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डाटा के मुताबिक़ रविवार को प्रदेश भर में 979 सैम्पल की जाँच हुई। नए मरीजों की पहचान राज्य के 11 जिलों में हुई हैं जबकि शेष कोविड मुक्त रहे। CG Covid Update Today
रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में काजल हिंदुस्तानी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 28 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Q5EjWj6Yi2
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 9, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



