CG Vidhansabha MLA Oath Live: प्रेमचंद पटेल, खुशवंत साहेब और विद्यावती ने संस्कृत में ली शपथ.. जानें किसने किस भाषा में ली पद और गोपनीयता की शपथ | CG Vidhansabha MLA Oath Live

CG Vidhansabha MLA Oath Live: प्रेमचंद पटेल, खुशवंत साहेब और विद्यावती ने संस्कृत में ली शपथ.. जानें किसने किस भाषा में ली पद और गोपनीयता की शपथ

बात करें चार दिवसीय चलने वाले इस सत्र की तो आज पहले दिन सदस्यों यानी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। आज ही विधानसभा अध्यक्ष का भी शपथ ग्रहण होगा। आज के दिवस के अवसान के बाद कल यानी बुधवार को सुबह 11:05 राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा.

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2023 / 12:32 PM IST, Published Date : December 19, 2023/12:32 pm IST

रायपुर: विधानसभा भवन में विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे है। इसी कड़ी में रायगढ़ के लैलूंगा सीट से पहली बार चुनी गई महिला विधायक विद्यावती सिदार, कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल और आरंग के विधायक खुशवंत साहेब ने सदन में संस्कृत में शपथ ली।

CG Vidhansabha Session 2023: आज सदस्यों का शपथ तो कल होगा राज्यपाल का अभिभाषण.. देखें चार दिवसीय विस सत्र का पूरा शेड्यूल

इस तरह ओपी चौधरी, उत्तरी जांगड़े , उमेश पटेल (छत्तीसगढ़ में), लाल जीत सिंह राठिया ,फूल सिंह राठिया (छत्तीसगढ़ी में ) ,लखनलाल देवांगन (छत्तीसगढ़ी में ), तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम (छत्तीसगढ़ी में) , प्रवण कुमार मरपच्ची , अटल श्रीवास्तव , पुन्नू लाल मोहिले , धरमलाल कौशिक (छत्तीसगढ़ी में), अमर अग्रवाल , सुशांत शुक्ला ( छत्तीसगढ़ी में ), दिलीप लहरिया ,राघवेंद्र कुमार सिंह (छत्तीसगढ़ी में), व्यास कश्यप (छत्तीसगढ़ी में ) , राम कुमार यादव (छत्तीसगढ़ी में), बालेश्वर साहू , शेषराज हरवंश (छत्तीसगढ़ी में), चातुरी नंद (छत्तीसगढ़ी में ), संपत अग्रवाल (छत्तीसगढ़ी में ), द्वारकाधीश यादव , योगेश्वर राजू सिन्हा , कविता प्राण लहरे (छत्तीसगढ़ी में) , संदीप साहू (छत्तीसगढ़ी में ), टकराम वर्मा (छत्तीसगढ में ) ,इंद्र साव , अनुज शर्मा (छत्तीसगढ में) , मोतीलाल साहू , राजेश मूणत , पुरंदर मिश्रा ,बृजमोहन अग्रवाल (छत्तीसगढ़ी में ) में शपथ ली ।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ लेंगे। इस कड़ी में प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने ने सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया।

बात करें चार दिवसीय चलने वाले इस सत्र की तो आज पहले दिन सदस्यों यानी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। आज ही विधानसभा अध्यक्ष का भी शपथ ग्रहण होगा। आज के दिवस के अवसान के बाद कल यानी बुधवार को सुबह 11:05 राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा जबकि शुक्रवार को अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा जबकि सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को वित्तीय के साथ शासकीय कार्य सम्पादित होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp