#ElectionWithIBC24 : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख घोषित, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- हैं तैयार हम..!
CM Baghel tweet on declaration of election date in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख घोषित, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- हैं तैयार हम..!
CM Baghel tweet on declaration of election date in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होंगा। इसी बीच प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल ने चुनाव की तारीख घोषित होने पर ट्वीट किया है।
हैं तैयार हम!
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान कानहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान कानवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ, छग स्वाभिमान का…। सीएम ने आगे लिखा कि एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।

Facebook



