भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ: भाषण से गदगद हुए CM भूपेश बघेल, स्टूडेंट को लगाया गले, जमकर गूंजा ‘कका अभी ज़िंदा हे’..

भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ: भाषण से गदगद हुए CM भूपेश बघेल, स्टूडेंट को लगाया गले, जमकर गूंजा ‘कका अभी ज़िंदा हे’..

CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat Yuvaon ke Sath

Modified Date: July 23, 2023 / 08:28 pm IST
Published Date: July 23, 2023 8:28 pm IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल ने युवाओं से सीधे संवाद किया। यह कार्यक्रम खासा लोकप्रिय भी रहा और सोशल मीडिया में ट्रेंड भी करता रहा। (CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat Yuvaon ke Sath) इस कार्यक्रम में युवाओं, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, राजीव गांधी मितान क्लब के मेंबर्स ने शिरकत की। इसके अलावा कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के साथ भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कका अभी जिंदा है, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी, गुपचुप कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें

कार्यक्रम की शुरूआत में धमतरी से आये युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जोशीले भाषण से इतना खुश हुए कि सोमेश्वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और सिर पर रखकर आर्शिवाद दिया। मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर के लिए युवाओं से खचा-खच भरे स्टेडियम में तालियाँ बजवायीं।

 ⁠

एक एक्सीडेंट ने बदलकर रख दी थी इस सुपरस्टार की जिंदगी, स्टारडम छोड़ते ही बनाया करोड़ों रुपए का बिजनेस साम्राज्य

मुख्यमंत्री से इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे उतना ही अधिक लोगों को पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व मिलेगा और हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया। धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनके पढ़ाई के दौरान आई समस्या के बारे में पूछा। (CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat Yuvaon ke Sath) मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया की बचपन में गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैने शुरूआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown