Local Holiday Declared: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में अब इस त्योहार को किया स्थानीय अवकाश घोषित…
Dev Uthani Ekadashi declared local holiday in CG: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में अब इस त्योहार को स्थानीय अवकाश किया घोषित...
Anti-Paper Leak Law
Dev Uthani Ekadashi declared local holiday in CG: रायपुर। राज्य सरकार ने नागपंचमी के स्थान पर पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश को रद्द करते हुए देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को घोषित किया गया है। वैसे पूर्व के वर्षों में भी नागपंचमी पर अवकाश नहीं दिया जाता रहा है। बता दें कि सरकारी कार्यालय और मंत्रालय के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है। वहीं यह आदेश GAD द्वारा जारी किया गया है।
Dev Uthani Ekadashi declared local holiday in CG: वहीं संशोधित आदेश में लिखा है कि नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 10 जून, 2024 क्रमांक एफ 1-1/2023/ एक 5: सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग दो, अनुक्रमांक 4 के नियम -7 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए पूर्व में जारी समसंख्यक आदेश दिनांक 24 जनवरी, 2024 के सरल क्रमांक-1 में नागपंचमी के अवसर पर दिनांक-09 अगस्त 2024 को घोषित स्थानीय अवकाश में परिवर्तन करते हुए, स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



