CG Politics: सांय-सांय Vs सन्नाटा… ‘काम’ पर संग्राम! नारों का शोर, जनता किस ओर? देखें रिपोर्ट

CG Politics: सांय-सांय Vs सन्नाटा... 'काम' पर संग्राम! नारों का शोर, जनता किस ओर? देखें रिपोर्ट Sai-Sai CG Politics

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 09:29 PM IST

रायपुर। नेता और नारों का साथ बड़ा पुराना है उस पर अगर मौसम चुनावी हो तो फिर नित नए नारों का गूंजना हिट हो जाना इसका लंबा इतिहास रहा है। 23 के चुनाव नें मोदी की गारंटी पर मिली जीत के बाद छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान डबल इंजन वाली सरकार के बाद अब प्रदेश में ‘सांय-सांय’ विकास का नारा बुलंद किया है। कांग्रेस कहती है साय सरकार आते ही सांय-सांय विकास नहीं चौतरफा विकास का सन्नाटा है? सवाल है क्या इन नारों का जनता के मन पर प्रभाव पड़ा है, जनता क्या मानती है, वो किस नारे के साथ है?

Read more: सैम पित्रोदा के खिलाफ थाने में शिकायत, अधिवक्ता ने FIR नहीं होने पर दायर करेंगे परिवाद

छत्तीसगढ़ में भले ही लोकसभा चुनाव की वोटिंग सम्पन्न हो गई हो, लेकिन देश में 4 चरण अभी भी बाकी हैं। ताबड़तोड़ प्रचार के बीच एक नारा जोर-शोर से दोहराया गया कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आने के बाद से सारे काम सांय-सांय हो रहे हैं। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई मंचों पर दावा किया है कि 100 दिन के भीतर ‘मोदी की गारंटी’ के ज्यादातर वादे पूरे किए गए। CM साय समेत बीजेपी का हर वरिष्ठ नेता ओडिशा-झारखंड समेत जहां भी प्रचार के लिए गए बार-बार ये दोहराया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने तेजी से काम किया। जनता जानती है कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में तेज रफ्तार काम होने का फायदा उन्हीं को है।

Read more: Water Crisis in Medical College: संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में गहराया जल संकट, पानी के लिए भटक रहे मरीज

बीजेपी के इस दावे से विपक्ष कतई सहमत नहीं है। कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के दावे पर तंज कसा कि प्रदेश वासी देख रहे हैं कि कोई काम सांय-सांय नहीं है, बल्कि विकास कार्य चौपट हैं। प्रदेश में सन्नाटा है। जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। दरअसल, बीजेपी ने 2023 का चुनाव मोदी की गारंटी पर लड़ा और जीता, अब फिर से जनता के बीच मोदी का फेस और मोदी की गारंटी है।

24 की तैयारी के लिए पहले ही प्रदेश की साय सरकार ने 100 दिनों के भीतर मोदी की गांरटी के ज्यादातर वादों को तेजी से पूरा कर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की है। इसी बात को जताने के लिए साय सरकार काल के कामों को सांय-सांय पूरा करने का दावा बार-बार हर मंच पर हो रहा है, पर क्या वाकई जनता के बीच उसका असर हुआ है, क्या यही है कांग्रेस नेताओं के लिए बड़ी चुनौती और चिंता का सबब है…?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp