Indigo Flight Cancel in Raipur
रायपुर: Indigo Flight Cancel in Raipur इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल कर दिए गए है। इसकी वजह से अब पैसेंजर्स दूसरी फ्लाइट्स बुक करने और दस गुना ज्यादा पैसा देने के लिए मजबूर है। ऐसी ही स्थिति रायपुर में भी देखने को मिली। यहां लगभग 10 उड़ानों को रद्द कर दी गई है। शाम की सभी विमाने रद्द हो गई है। जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि सिर्फ कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट आ रही है। फ्लाइट कैंसिल होने से एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। देखते ही देखते एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई है।
रायपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली यात्रियों को आम दिनों में 10 से 12 हजार में मिलने वाली टिकट के लिए कई गुना ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। कई यात्री निराश होकर वापस लौट रहे है और ट्रेन का सहारा लेने को मजबूर है। यात्रियों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली।