सिलेंडर पर सियासत जारी, रविंद्र चौबे ने केंद्र की मोदी सरकार को बताया महंगाई के मोर्चे पर नाकाम
Politics continues on LPG cylinder
Politics continues on LPG cylinder: एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही देश प्रदेश में सियासत भी उफान पर हैं। इस मसले पर भाजपा और कांग्रेस सामने आ गए हैं। कांग्रेस बढाती हुई महंगाई के बीच बढ़ते रसोई गैस के दाम को लेकर बिफर गई हैं। पार्टी के नेता सरकार पर चौतरफा हमला कर रहे हैं। छग सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने भी मोदी सरकार को महंगाई के मोर्चे पर पूरी तरफ नाकाम बताया हैं।
गलवान घाटी में शहीद जवान के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहीद बेटे का बनवा रहा था स्मारक
Politics continues on LPG cylinder: उन्होंने कहा हैं की केंद्र सरकार महंगाई रोकने में असफल हैं। देश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ रही है। डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस ,ईंधन, मिट्टी तेल 100 रुपये जा रहे है। ऐसे में कौन प्रश्न पूछे केंद्र सरकार से कौन सवाल करें? मैं ऐसा समझता हूं की केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह असमर्थ हैं।

Facebook



