Raipur Liquor Shop: रायपुर में इस जगह शराब दुकान खोलने का फैसला, नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन कर दे दी ये बड़ी चेतावनी

रायपुर में इस जगह शराब दुकान खोलने का फैसला...Raipur Liquor Shop: Decision to open a liquor shop at this place in Raipur, angry women

Raipur Liquor Shop: रायपुर में इस जगह शराब दुकान खोलने का फैसला, नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन कर दे दी ये बड़ी चेतावनी

Raipur Liquor Shop | image Source | IBC24


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: June 29, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: June 29, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोदेखुर्द में शराब दुकान के विरोध में महिलाएं लामबंद,
  • संघर्ष समिति ने दिया धरना,
  • चक्का जाम की चेतावनी,

रायपुर: Raipur Liquor Shop: राजधानी रायपुर से सटे दोदेखुर्द गांव में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गांव की महिलाओं ने आज संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान के खिलाफ धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि दुकान खोलने की कोशिश की गई तो रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा।

Read More : Senior IPS Officer Transfer and Posting List: महीने के आखिर में 5 सीनियर IPS अफसरों का तबादला.. आशीष बने इस जिले के SSP, देखें पूरी लिस्ट

Raipur Liquor Shop: बीते कुछ दिनों से संघर्ष समिति द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जा रहे हैं। समिति का आरोप है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद अब वही पार्टी नई शराब दुकानें खोलने में जुटी है। दोदेखुर्द गांव में लंबे समय से शराब दुकान का विरोध होता आया है। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकानों से गांव का सामाजिक माहौल खराब होता है युवाओं में नशे की लत बढ़ती है और महिलाओं को घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 ⁠

Read More : Mann Ki Baat 123rd Episode: ‘आपातकाल के खिलाफ लड़ने वालों को हमेशा याद किया जाना चाहिए’, मन की बात में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

Raipur Liquor Shop: धरने में शामिल महिलाओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपने गांव में शराब दुकान नहीं खुलने देंगी। धरने में कांग्रेस की पूर्व विधायक अनीता शर्मा और रायपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर शराब माफिया के हित में काम कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।