Mandir Hasod Murder News: रायपुर में थप्पड़ के बदले दर्दनाक मौत!.. बदला लेने के लिए रची ऐसी खौफनाक साजिश कि, सिहर उठा हर कोई.. पढ़ें वारदात का खुलासा
अगले दिन सुबह जंगल के रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी युवक की अधजली लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस समेत फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव की पहचान तथा जांच शुरू की।
Mandir Hasod Murder News || Image- IBC24 News File
- थप्पड़ के बदले हत्या की सनसनीखेज वारदात
- पहचान छिपाने शव को पेट्रोल से जलाया
- मुख्य आरोपी तरुण शुक्ला गिरफ्तार
Mandir Hasod Murder News: रायपुर: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में अधजली लाश मिलने के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। थप्पड़ का बदला लेने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से नाबालिग की हत्या की वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर को जिंदल स्टील फैक्ट्री के पीछे एक अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी तो मृतक की पहचान 17 वर्षीय सिद्धार्थ भृतपहरी के रूप में हुई। 2 अक्टूबर को मृतक सिद्धार्थ भृतपहरी की इंजीनियरिंग के छात्र तरुण शुक्ला के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान मृतक ने तरुण शुक्ला को थप्पड़ मारा था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी तरुण ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पहचान छिपाने जला दी लाश
पुलिस के मुताबिक, थप्पड़ मारने से आहत होकर आरोपी तरुण ने सिद्धार्थ से बदला लेने की ठान ली। 5 अक्टूबर की रात उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सिद्धार्थ को शराब पीने के बहाने जिंदल स्टील प्लांट के पीछे जंगल में बुलाया। शराब पीने के बाद आरोपी तरुण ने पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान आरोपी तरुण ने बीयर की बोतल से सिद्धार्थ के सिर पर कई वार किए, इतना ही नहीं उसने उसी बोतल से गले पर हमला किया और जब वह गिर पड़ा, तो पास पड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया, जिससे सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शातिर तरुण शुक्ला ने शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी तरुण को डर था कि शव से उसकी पहचान हो जाएगी, इसलिए उसने रात करीब 6 बजे पेट्रोल पंप से तेल खरीदा और दोबारा रात लगभग 9 बजे घटनास्थल पहुंचा। वहां पड़े शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से भाग निकला।
17 साल का नाबालिग गिरफ्तार
Mandir Hasod Murder News: अगले दिन सुबह जंगल के रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी युवक की अधजली लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस समेत फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव की पहचान तथा जांच शुरू की। जांच में मृतक की पहचान 17 साल के नाबालिग सिद्धार्थ भृतपहरी के रूप में हुई। पतासाजी में पुलिस को पता चला कि मृतक को आखिरी बार शराब दुकान के पास आरोपी तरुण के साथ देखा गया था। जब पुलिस तरुण के घर पहुंची तो वह फरार था और मोबाइल बंद कर दिया था। तकनीकी जांच और दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तरुण और उसके एक साथी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतक द्वारा थप्पड़ मारने के अपमान का बदला लेने के लिए उसने पूरी योजनाबद्ध तरीके से सिद्धार्थ की हत्या की। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने तरुण शुक्ला और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है तथा इस पूरी वारदात में शामिल फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में लगातार पांच दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना, जानें मौसम का हाल
READ ALSO: रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, अफरातफरी का माहौल

Facebook



