Raipur Railway Station Ticket Counter: रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा बदलाव.. बदली गई टिकट काउंटर की जगह, जानें क्या है नई व्यवस्था
अभी स्टेशन परिसर में दो काउंटर अगले दो दिनों तक चालू रहेंगे लेकिन उसके बाद उन्हे भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग में अब यात्री आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट दोनों की सुविधा एक ही बिल्डिंग में पा सकेंगे।
Raipur Railway Station Ticket Counter || Image- IBC24 News File
- जनरल टिकट काउंटर अब आरक्षण केंद्र में
- स्टेशन पर 8 एटीवीएम की सुविधा
- मोबाइल टिकटिंग से भी मिलेंगे जनरल टिकट
Raipur Railway Station Ticket Counter: रायपुर: रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट की व्यवस्था में रेलवे ने बदलाव किया है । वर्तमान में स्टेशन बिल्डिंग में संचालित जनरल टिकट काउंटर को रिजर्वेशन केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है । इसके स्थान पर रेलवे ने स्टेशन परिसर में 8 एटीवीएम, मोबाईल टिकटिंग सर्विसेस से जनरल टिकट की वैकल्पिक व्यवस्था की है।
Raipur Railway Station Ticket Counter: जानकारी के मुताबिक अभी स्टेशन परिसर में दो काउंटर अगले दो दिनों तक चालू रहेंगे लेकिन उसके बाद उन्हे भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग में अब यात्री आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट दोनों की सुविधा एक ही बिल्डिंग में पा सकेंगे। जिन यात्रियों को अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट लेना है वह लोग रेलवे आरक्षण केंद्र बिल्डिंग से अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। वहां पर सुबह के समय 4 काउंटर, शाम को 5 काउंटर एवं रात को 3 काउंटर चालू रहेंगे।
➡️रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट की व्यवस्था में बड़ा बदलाव
➡️ जनरल टिकट काउंटर को किया गया शिफ्ट
➡️स्टेशन बिल्डिंग के बजाय अब रिजर्वेशन बिल्डिंग में मिलेगी जनरल टिकट
➡️सुबह 04 काउंटर शाम को 05 काउंटर एवं रात को 03 काउंटर पर अनारक्षित टिकट मिलेंगे।
➡️इसके अलावा atvm और… pic.twitter.com/dQU2fHqUxq— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2025
▶️Raipur Railway Station पर टिकट की व्यवस्था में बदलाव
▶️ जनरल टिकट काउंटर को किया गया शिफ्ट#Chhattisgarh #Raipur #RailwayStation #TicketCounter pic.twitter.com/mBmUhg6dur
— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2025

Facebook



