IBC24 News Operation Raavan: ‘ऑपरेशन रावण’ पर मंत्री शयाम बिहारी का कांग्रेस पर हमला.. कहा, आदिवासी बच्चों की थाली से निवाला छीन लिया, IBC24 ने दिखाया सच’
पूर्व सरकार के महाघोटाले पर भाजपा सरकार के मंत्री केदार कश्यप और श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है।
IBC24 News Operation Raavan || Image- IBC24 News File
- आदिवासी फंड में 1500 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला
- जेम पोर्टल में महंगे रेट, सप्लाई में घटिया सामान
- पूर्व मंत्रियों की चिट्ठियों से घोटाले की पुष्टि
IBC24 News Operation Raavan: रायपुर: छत्तीसगढ़ में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में हुए 1500 रुपये के घोटाले पर IBC24 के खुलासे से सियासी हलकों में खलबली मच गई है। IBC24 के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’ के महाखुलासे के बाद मौजूदा सरकार के मंत्रियों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो चुकी है।
मंत्री केदार कश्यप ने साधा निशाना
इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए है कि, अपने कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने लूट मचाकर कर रखा था। वही आज कांग्रेस आदिवासी हितों की बात करती है। कांग्रेस के नेता बताएं कैसे लूट किया गया हैं? मंत्री ने कहा कि, ऐसे लोगों पर हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है।
‘आदिवासी बच्चों की थाली से छीना निवाला’ : मंत्री श्याम बिहारी
IBC24 News Operation Raavan: खुलासे पर स्वास्थ्य मंत्री शयाम बिहारी जायसवाल ने भी तीखी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने IBC24 के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’ के खुलासे के बाद कहा कि, आज मैंने भी ऑपरेशन रावण के कुछ अंश देखें है। इस खुलासों के बारें में जानकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। किस प्रकार से कांग्रेस सरकार आदिवासी बच्चों का हक छीना। आदिवासी बच्चों की थाली से निवाला छीन लिया। उन्होंने कहा कि, IBC24 ने कांग्रेस सरकार की सच को सामने लाया है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि, कहावत है पहरेदारी चोर हो जाए तो उसे राज्य का कल्याण कभी नहीं होगा। कांग्रेस सरकार में इसी तरह की भ्रष्टाचार हो रहे थे।
क्या है ‘ऑपरेशन रावण?’
गौरतलब है कि मध्य भरता के सबसे बड़े और विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 न्यूज ने तत्कालीन कांग्रेस की सरकार के रहते 2020 से 2023 के बीच प्रदेश में अंजाम दिए गए एक बड़े घोटाले पर विस्फ़ोटक खुलासे किये है। यह घोटाला आदिवासी अंचलों में, आदिवासी छात्रावास और आश्रमों के लिए सामग्री क्रय करने के नाम पर किया गया। इस घोटाले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए ठेकेदार का सहारा लिया गया। आप भी देखें इस पूरे महाघोटाले पर ये स्पेशल रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’

Facebook



