Raipur News: राजधानी में 15 लाख की लूट की वारदात निकली फर्जी, इस वजह से कारोबारी ने खुद रची थी झूठी कहानी, अब पुलिस ले सकती है ये बड़ा एक्शन

राजधानी में 15 लाख की लूट की वारदात निकली फर्जी, Robbery of 15 lakh rupees in the capital Raipur turned out to be fake

Raipur News: राजधानी में 15 लाख की लूट की वारदात निकली फर्जी, इस वजह से कारोबारी ने खुद रची थी झूठी कहानी, अब पुलिस ले सकती है ये बड़ा एक्शन

Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: August 12, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: August 12, 2025 11:01 pm IST

रायपुर: Raipur News:  राजधानी रायपुर के कांपा इलाके में रायपुर में सोमवार को कारोबारी से 15 लाख की लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह वारदात फर्जी निकली। कारोबारी चिराग जैन ने शेयर बाजार MCX में काफी पैसा गंवा दिया था। साथ ही मार्केट का कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। फिलहाल अब चिराग जैन के खिलाफ झूठी शिकायत करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Read More : Bhojpuri Video: खुलेआम अक्षरा सिंह को गोद में उठा लिए पवन सिंह, शर्म से लाल हो गई एक्ट्रेस, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Raipur News:  रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि कारोबारी चिराग जैन ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह रोजाना कांपा, मंडी गेट से होकर देवेंद्र नगर स्थित अपनी दुकान जाता है। इस दौरान लूट हुई। कारोबारी ने बताया कि सोमवार को वह 5 दिन का कलेक्शन करीब 15 लाख रुपए लेकर दुकान जा रहा था। मोवा ओवरब्रिज के नीचे से गुजरते हुए जैसे ही मंडी गेट फाटक के पास पहुंचा। पीछे से 3 लुटेरे बाइक पर आए और ओवरटेक कर उसकी कार रोक दी। कारोबारी ने बताया कि एक लुटेरा नकाब पहना था, जबकि दो बिना नकाब के थे। इनमें से दो कार के पास आए और बात करने के बहाने जैसे ही कारोबारी ने शीशा नीचे किया। उन्होंने हाथ डालकर कार का लॉक खोल लिया। इसके बाद गाड़ी में बैग में रखे कैश और हाथ में पहनी दो अंगूठी लेकर फरार हो गए। रोबारी की शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी के घर से लेकर घटनास्थल तक करीब 100 CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज की जांच के दौरान कारोबारी के अनुसार बताए गए लुटेरे नहीं दिखे, तो पुलिस का संदेह गहराया। पुलिस ने कारोबारी चिराग समेत उसके दोस्त प्रफुल्ल से भी पूछताछ की तो पुलिस को हमेशा गुमराह करने की बात करते रहे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को पहचानने में आनाकानी करता नजर आया।

 ⁠

Read More : राजधानी में बड़ी वारदात! स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने गई दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर गैंगरेप

पुलिस ने कारोबारी की बैंक डिटेल पुलिस ने खंगाली, तो बीते कई दिनों से बड़ा ट्रांजेक्शन भी नहीं दिखा। जांच अधिकारियों ने कारोबारी से दोबारा पूछताछ की तो वो बयान बदलने लगा। पुलिसकर्मियों ने कारोबारी पर सख्ती की तो टूट गया और झूठी लूट की कहानी बनाने की बात स्वीकारी। SSP लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि कारोबारी की रिपोर्ट पर जांच की तो शिकायत झूठी निकली। पुलिस ने तीन पतली अंगुठी और 14 लाख रूपये भी कारोबारी चिराग जैन से जब्त कर लिए है। फिलहाल अब चिराग जैन के खिलाफ झूठी शिकायत करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।