Reported By: Netram Baghel
,Sakti News। Image Credit: IBC24
सक्ती। Sakti News: सक्ती जिले के नन्देली भांठा ग्राउंड में हिंदू धर्म से धर्मांतरण करने वाले 250 परिवारों ने वापस सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली है। इसके लिए हिंदू संगठन धर्म सेना द्वारा धर्मांतरण कर चुके परिवारों की घर वापसी के लिए कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव द्वारा सनातन हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवार के पैर धोकर उन्हें तिलक लगाकर घर वापसी कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री शक्ति पीठ हवन के साथ पूजा अर्चना कर किया गया।
आज सक्ती के नन्देली भांटा ग्राउंड में सर्व सनातन हिन्दू पंचायत सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 250 परिवारों ने हिन्दू धर्म में वापसी की है। बताया जा रहा है कि जितने भी लोगों की घर वापसी हुई है सभी ईसाई धर्म मे चले गए थे और आज सभी की घर वापसी हुई है। सभी लोगों ने चंगाई सभा में बीमारी ठीक करने और अन्य परेशानी भ्रम में पड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था।
Sakti News: वहीं सभी लोगों के पैर धोकर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हिन्दू धर्म में वापसी कराई है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि, वे पैर धोकर यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी हिन्दू एक हैं आपस का भेदभाव और जातपात हटाकर वे हिन्दू एकता की बात करते हैं। उन्होंने ने कहा कि, घर वापसी का कार्यक्रम धर्मांतरण माफियाओं के खिलाफ एक युद्ध जैसा है।