Absconding husband arrested for murderous attack on wife
सक्ति। पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कलश राम को नगरदा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। दअसल, नगरदा थाना अंतर्गत जर्वे बुंदकुंवर ने शिकायत की थी, कि उसका पति कलश राम परिवारिक कारणों व आपराधिक मामलों में 14 सितंबर 2022 को शक्ति न्यायालय में पति पत्नी दोनों पेशी में गए थे। पेशी में शामिल होने के बाद घर वापस लौटते समय जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से सिर व गर्दन में प्राणघातक वार कर फरार हो गया था।
मामले के बाद पिड़िता के शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी के घर आने के सूचना मिला, जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें