बस्तर में बीजेपी की बल्ले-बल्ले! एक साथ 53 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश, युवा नेता ने कहा सभी 12 सीटों पर होगी जीत

Bulldozers run on encroachment : कोंडागांव युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस बीच यहां 53 लोग भाजपा में शामिल भी हुए, जहाँ 6 कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत 8 महिलाएं भी भाजपा ज्वाइन करके पार्टी के रीति नीति के अनुसार कार्य करने की बात कही है।

बस्तर में बीजेपी की बल्ले-बल्ले! एक साथ 53 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश, युवा नेता ने कहा सभी 12 सीटों पर होगी जीत
Modified Date: May 14, 2023 / 11:51 pm IST
Published Date: May 14, 2023 11:51 pm IST

केशकाल। केशकाल से भाजपा के लिए एक अच्छी खबर आयी है, यहां 50 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। मिली जानकारी के अनुसार यहां करीब 53 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है। इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि बस्तर में युवाओं की मदद से फिर से 12 सीटों में भाजपा के विधायक बनेंगे और छत्तीसगढ़ में भी युवाओं की मदद से ही सरकार बनेगी। उन्होंने सीजी यूपीएससी में कांग्रेसी नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के बच्चों के ही पास होने पर सवाल उठाया।

बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं जो कि आज केशकाल पहुँचे। इस दौरान वे केशकाल युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा के घर पहुँचे। कुछ दिन पूर्व भूपेश सिन्हा के छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। जिसके लिए शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्होंने संवेदना जताई। यहां से वे फरसगांव पहुँचे जहाँ पर कोंडागांव युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस बीच यहां 53 लोग भाजपा में शामिल भी हुए, जहाँ 6 कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत 8 महिलाएं भी भाजपा ज्वाइन करके पार्टी के रीति नीति के अनुसार कार्य करने की बात कही है।

इस दौरान कोंडागांव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेसी सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है और बेरोजगारी भत्ता को इतना जटिल बना दिया है जिससे कई लोग वंचित हो गए इससे नाराज युवा लोग भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि बस्तर में युवाओं की मदद से फिर से 12 सीटों में भाजपा के विधायक बनने वाले हैं और छत्तीसगढ़ में भी युवाओं की मदद से ही सरकार बनेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीजी यूपीएससी में कांग्रेसी नेता एवं बड़े अधिकारियों के बच्चे ही पास हुए हैं और हम जैसे बासी खाने वाले गरीब परिवार के बच्चे बहुत पीछे रह गए । इस पर जल्द ही एक कमेटी गठित कर जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार झूठ बोलने में माहिर है, इसलिए युवा लोग त्रस्त हो गए हैं जब तक इस सरकार को उखाड़कर नहीं फेकेंगे तब तक मैं माल्यार्पण नहीं करूंगा।

read more: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे करेंगे कर्नाटक के सीएम का फैसला, विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास

read more: राजधानी में दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर चैन स्नेचिंग कर रहा था बिहार का कोढ़ा गैंग, दो घटनाओं में में 7 आरोपी गिरफ्तार

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com