Reported By: Netram Baghel
,CG Government Employee Suspended | Image- Salti Collectorate
CG Government Employee Suspended: सक्ती: यहाँ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। चुनावी ड्यूटी के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है। मामला जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रनपोटा का है, जहां मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने का गंभीर आरोप लगा था। इस दौरान दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
दरअसल, आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रनपोटा में मतदान के दौरान भारी हंगामा हो गया। यहां के ग्रामीणों ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप था कि अधिकारी एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवा रहे थे, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और कुछ लोगों ने पीठासीन अधिकारी से अभद्रता भी की।
CG Government Employee Suspended: गुस्साए ग्रामीण बूथ केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए और चुनाव रद्द करने की मांग करने लगे। प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए गए, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और मतदान लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। अंततः अधिकारियों और प्रशासन द्वारा समझाइश देने के बाद मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकी।
Read Also: कारोबारों की जरूरतें पूरी करने के लिए 20 ऑद्योगिक स्मार्ट शहरों का विकास किया जा रहा: गोयल
मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कार्रवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी बोदराम पटेल और मतदान अधिकारी कृपासिंधु, लक्ष्मीकांत पटेल तथा सलीमुद्दीन खान को कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।