जैजैपुर नगर पंचायत के तत्कालीन CMO और लेखापाल को नोटिस जारी, करोड़ों रुपए गबन करने के लगे आरोप

Jaijaipur Nagar Panchayat : दोनों को 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। दोनों के खिलाफ में ठेकेदारों के नाम पर फर्जी तरीके से चेक काटकर राशि डकारने की शिकायत हुई थी।

जैजैपुर नगर पंचायत के तत्कालीन CMO और लेखापाल को नोटिस जारी, करोड़ों रुपए गबन करने के लगे आरोप
Modified Date: October 26, 2024 / 10:52 pm IST
Published Date: October 26, 2024 10:47 pm IST

सक्ती: नगर पंचायत जैजैपुर के तत्कालीन सीएमओ विष्णु प्रसाद गहरवार जो वर्तमान में कसडोल नगर पंचायत में स्वच्छता निरीक्षक के पद में पदस्थ है व नगर पंचायत में पदस्थ बाबू श्याम सुंदर साहू को फर्जीवाड़े में सही पाए जाने पर जांच टीम के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों को 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। दोनों के खिलाफ में ठेकेदारों के नाम पर फर्जी तरीके से चेक काटकर राशि डकारने की शिकायत हुई थी।

इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर कुमार विश्वास व पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर जांच करने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया था। आदेश के बाद टीम के द्वारा जांच की गई। इस दौरान जांच में सही पाए जाने पर दोनों के कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल अधिनियम सेवा आचरण 1966 के नियम 3 के विपरित पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

read more:  घुसपैठ रोकना केंद्र का कर्तव्य : दीपांकर ने गिरिराज की टिप्पणी पर कहा

 ⁠

सक्ती जिले के नगर पंचायत जैजैपुर में अध्यक्ष की जानकारी के बिना तत्कालीन सीएमओ विष्णु प्रसाद और बाबू श्याम सुंदर साहू द्वारा मिलीभगत कर करोड़ों रुपये की राशि निकालकर गबन करने की शिकायत हुई थी।शिकायत के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया और पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर कुमार विश्वास व पीडब्ल्यूडी एसडीओ की टीम नगर पंचायत जैजैपुर पहुँची और सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही थी।

read more:  X Diwali Offer: एक्स यूजर्स की मौज… इतने प्रतिशत सस्ते हुए सब्सक्रिप्शन प्लान, अब हर महीने देने होंगे बस इतने रुपए

आपको बता दें कि जैजैपुर सीएमओ और बाबू ने मिलकर 49-49 हजार के करोड़ों रूपये के चेक गलत तरीके से बिना अध्यक्ष व ठेकेदारों के जानकारी के बिना काटने के आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने शिकायत की थी। जिस पर जांच टीम गठित कर जांच की जा रही थी। जांच में फर्जीवाड़े सही पाया गया है। फर्जीवाड़े करने के लिए कैश बुक में बार बार सफेदा का प्रयोग किया गया है, साथ ही वाउचर कैश बुक के अनुसार भी नहीं है। इस पर दोनों को अब कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com